Dhanbad : विधानसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने व लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से धनबाद नगर निगम में बुधवार की शाम हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने हस्ताक्षर कर अभियान की शुरुआत की. उन्होंने ने मीडिया को बताया कि नगर निगम के कर्मी घर-घर जाकर मतदाताओं से हस्ताक्षर करा रहे हैं. इस बार पूर्व की तुलना में मतदान प्रतिशत बढ़े, इसीलिए नगर निगम के कर्मचारियों को घर-घर भेजा जा रहा है. हस्ताक्षर अभियान के दौरान निगम के कर्मचारी, सुरक्षा जवान सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे.
बरोरा के हरािना चौक पर बाइक से एक लाख रुपए बरामद
Dhanbad : बरोरा थाना पुलिस ने बुधवार को हरिना चौक के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस क्रम में एक बाइक सवार के पास से एक लाख पांच हजार रुपए बरामद किए गए. पुलिस ने राशि को जब्त कर इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी.
विधानसभावार ईवीएम-वीवीपैट का प्रथम रेंडमाइजेशन
Dhanbad : विधानसभा चुनाव को लेकर धनबाद जिला समाहरणालय के सभागार में बुधवार को उपायुक्त माधवी मिश्रा के नेतृत्व में विधानसभावार ईवीएम-वीवीपैट का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया. इस मौके पर सभी निर्वाची पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी व मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे. रेंडमाइजेशन से पहले उपायुक्त ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी. ईवीएम-वीवीपीएटी, बीयू, सीयू के सम्बन्ध में भी विस्तार से बताया. इसके बाद विधानसभावार प्रथम रेंडमाइजेशन संबंधित प्रक्रिया को पूर्ण किया गया. रेंडमाइजेशन में जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों सिन्दरी, निरसा, धनबाद. झरिया, टुण्डी बाघमारा के मतदान केंद्रों की संख्या के अनुसार आरक्षित सहित एफएलसी बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, वीवीपैट का आवंटन किया गया.
अवैध बालू लदे 2 हाइवा जब्त, एफआईआर दर्ज
Dhanbad : धनबाद की डीसी माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध जिला प्रशासन का अभियान जारी है. जिला खनन टास्क फोर्स ने मंगलवार की रात बलियापुर व सरायढेला थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए अवैध बालू लदे 2 हाइवा जब्त किया. खान निरीक्षक बिनोद बिहारी प्रमाणिक ने बताया कि जांच के क्रम में बलियापुर थाना क्षेत्र से हाइवा संख्या जेएच10सीयू- 9341 को व सरायढेला थाना से हाइवा संख्या जेएच10बीएल-1282 को पकड़ा गया. चालकों के पास बालू का चालान नहीं था. दोनों हाइवा को संबंधित थाना को सुपुर्द कर प्राथमिकी दर्ज की गई है. छापेमारी में बसंत उरांव, विजय करमाली, सुमित प्रसाद व सशस्त्र पुलिस बल के जवान शामिल थे.
बीसीसीएल कर्मी की पिटाई के खिलाफ घंटों काटी बिजली
Tetlmari : बीसीसीएल की तेतुलमारी कोलियरी में बुधवार को परियोजना वर्कशाप के विद्युत सब स्टेशन में बिजली की मरम्मत में देर होने पर कुछ लोगों ने बिजली मिस्त्री मनोज कुम्हार व योगेश महतो की पिटाई कर दी. घटना के बाद आक्रशित कर्मियों ने परियोजना में सुरक्षा व्यवस्था बहाल करने और दोषियों को चिह्नित कर उनपर कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर इलाके की विद्युतापूर्ति ठप कर कार्य का बहिष्कार कर दिया. कर्मियों ने घटना की जानकारी तेतुलमारी कोलियरी के पीओ पंकज कुमार को दी. दोनों कर्मियों ने बताया की परियोजना वर्कशाप में विद्युत मरम्मति का कार्य चल रहा था, वेलोग विद्युतापूर्ति विच्छेद कर केबल जोड़ रहे थे, इस दौरान चंन्दौर पहाड़ी के रहनेवाला एक व्यक्ति भी उक्त स्थान पर बैठा हुआ था, वह जल्दी-जल्दी काम करने की बात कह रहे थे. तभी थोड़ी देर बाद चंन्दौर पहाड़ीधौड़ा निवासी चार व्यक्ति बाइक में सवार होकर आया और आते ही गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. विरोध करने पर उन लोगों ने जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला. इसके बाद घटना की जानकारी अपने सहयोगी कर्मियों को दी.
यह भी पढ़ें : धनबाद : छल-कपट करने वाले नेताओं के बहकावे में नहीं आएं- शत्रुघ्न महतो
[wpse_comments_template]