Ranchi : हर वर्ष कार्तिक मास के कृष्णपक्ष की चतुर्दशी तिथि को नरक चतुर्दशी मनाई जाती है. इस दिन को छोटी दिवाली भी कहते हैं. ऐसा माना जाता है कि जो व्यक्ति इस दिन मृत्यु के देवता यम को प्रसन्न कर लेता है, उसे मरने के बाद नरक नहीं भोगना पड़ता है. इस साल छोटी दिवाली 30 अक्टूबर 2024 को मनाया जायेगा. छोटी दिवाली पर भी घर में दीप जलाए जाते हैं. दिवाली की पूर्व संध्या पर दीप दान का विशेष महत्व होता है.
इस दिन भगवान श्रीकृष्ण ने नरकासुर नाम के राक्षस का वध किया
छोटी दिवाली के दिन को नरक चतुर्दशी के नाम से भी जाना जाता है. साथ ही पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान श्रीकृष्ण ने नरकासुर नाम के राक्षस का वध किया था और उसके आतंक से इस दुनिया को छुटकारा दिलाया था. इसी दिन बुराई पर अच्छाई की जीत हुई थी. आज के दिन लोग अपने घर के बाहर और आसपास चौराहों पर दीप जलाते हैं. ताकी घर की नकारात्मक ऊर्जा बाहर हो जाये. साथ ही दिवाली से एक दिन पहले छोटी दिवाली पर लोग अपनों को शुभकामनाएं संदेश भी भेजते हैं. छोटी दिवाली के मौके पर आप भी अपनों को विशेष शुभकामनाएं भेजें.
इसे भी पढ़ें –रांची : दिवाली पर बाजार में रामदाना, मुढ़ी व चीनी के खिलौनों की डिमांड अधिक
[wpse_comments_template]