Ranchi: राज्य के मेडिकल कॉलेज, सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की मैनेंजमेंट व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी. इसके लिए चीफ सेक्रेट्री की अध्यक्षता में हुई प्रशासनिक समिति की बैठक हुई. बैठक में विकास आयुक्त, प्रधान सचिव योजना एवं विकास,वित्त सचिव और कार्मिक सचिव भी शामिल हुए. बैठक में राज्य के मेडिकल कॉलेज, सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में संविदा के आधार पर वरीय अस्पताल प्रबंधक, वित्तीय प्रबंधक और आइटी एक्सक्यूटिव की नियुक्ति करने की अनुशंसा की गई .
इसे भी पढ़ें – धनतेरस बाजार पर मीडिया ने सच को छिपाया, वाहन, जमीन, फ्लैट सब बहुत कम बिके
मेडिकल कॉलेजों में 25 पद पर होगी नियुक्ति
राज्य के मेडिकल कॉलेजों में 15 वरीय अस्पताल प्रबंधक, पांच वित्तीय प्रबंधक, और पांच आइटी एक्सक्यूटिव की संविदा के आधार पर बहाली होगी. कुल 25 पदों पर नियुक्ति की अनुशंसा की गई है.
सदर अस्पताल में 72 पदों पर नियुक्ति की अनुशंसा
राज्य के सदर अस्पतालों में 24 वरीय अस्पताल प्रबंधक, 24 वित्तीय प्रबंधक और 24 आइटी एक्सीक्यूटिव की बहाली होगी. कुल 72 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. अनुंडलीय अस्पतालों में 13 अस्पताल प्रबंधक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 188 अस्पताल प्रबंधक की नियुक्ति की अनुशंसा की गई है.
फैक्ट फाइल
• कुल 298 पदों पर नियुक्ति होगी.
• मेडिकल कॉलेज और सदर अस्पताल के वरीय अस्पताल प्रबंधक को प्रति माह 60 हजार रुपए वेतन दिए जाएंगे.
• मेडिकल कॉलेज और सदर अस्पताल के वित्तीय प्रबंधक को प्रति माह 60 हजार रुपए वेतन दिए जाएंगे.
• मेडिकल कॉलेज और सदर अस्पताल के आइटी एक्सक्यूटिव को प्रति माह 60 हजार रुपए वेतन दिए जाएंगे.
• अनुमंडल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अस्पताल प्रबंधक को प्रति माह 41 हजार रुपए दिए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें – नवी मुंबई सोसायटी के चेयरमैन ने दीपावली पर लाइट लगाने से रोका… सहित अन्य राष्ट्रीय खबरें…
[wpse_comments_template]