Bokaro : बोकारो जिले में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान होना है. मतदान कार्य में लगे मतदानकर्मियों व पुलिस-सुरक्षा बल के जवानों के लिए मंगलवार से पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया शुरू है. इसके लिए शहर में 3 सेंटर बनाए गए हैं. ये सेंटर सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन, सेक्टर 12 में ही मध्य विद्यालय बीएमपी व संयुक्त श्रम भवन में स्थापित किए गए हैं. दूसरे दिन बुधवार को सुबह 9.30 से शाम 5 बजे तक 1115 मतदान कर्मियों व सुरक्षा बल के जवानों ने पोस्टल बैलेट के जरिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसमें गोमिया विधानसभा क्षेत्र में 155, बेरमो में 196, बोकारो में 591 व चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र में 173 वोट डाले गए.
यह भी पढ़ें : गोड्डा : अपराधियों की गोली से घायल व्यक्ति की मौत, परिजनों ने डॉक्टर के साथ की मारपीट
Leave a Reply