Patna : बिहार की चार विधानसभा सीटों में हुए उपचुनाव के बाद राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है. इतना ही नहीं पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और पार्टी प्रमुख पशुपति कुमार पारस की राजनीतिक विरासत उनके पुत्र यश राज को सौंपने को लेकर मंथन शुरू कर दिया है. पटना में 19 और 20 नवंबर दो दिनों तक चली बैठक में पार्टी ने कार्यकर्ताओं से 28 नवंबर को लोजपा के स्थापना दिवस पर लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान के पैतृक गांव शहरबन्नी पहुंचने की अपील की है. राष्ट्रीय लोजपा यहां लोजपा का स्थापना दिवस मनायेगी. बताया जा रहा है कि पार्टी के प्रमुख पारस के पुत्र यश राज ने अलौली से विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस समारोह के बाद अलौली विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव जायेंगे.
अलौली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं पारस के बेटे
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा कि अलौली की जनता यश राज को अगले विधानसभा चुनाव में लड़ाना चाहती है. वैसे, पार्टी में इसका निर्णय संसदीय बोर्ड द्वारा किया जाता है. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी ने फिलहाल 243 सीटों पर चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. चुनाव के समय देखा जायेगा कि किस गठबंधन के साथ जाना है. उन्होंने यश राज को पारस की विरासत संभालने से जुड़े प्रश्न पर कहा कि उनके खून में राजनीति है और उनको राजनीति की समझ भी है. अलौली की जनता भी उन्हें पसंद करती है. अलौली से पूर्व मंत्री पारस भी विधायक रह चुके हैं. ऐसे में अगर उनके पुत्र चुनाव लड़ते हैं तो क्या बुराई है? बता दें कि राष्ट्रीय लोजपा फिलहाल न एनडीए के साथ नजर आ रही है और न ही महागठबंधन के साथ है.