LagatarDesk : जावेद जाफरी आज अपना 61वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर ने विलेन, हीरो और कॉमेडियन हर तरह के रोल को निभाया है. जावेद जाफरी एक शानदार एक्टर होने के साथ-साथ बेहतरीन डांसर और कॉमेडियन भी हैं. उन्होंने 1985 में फिल्म “मेरी जंग” से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. जिसमें एक्टर ने खलनायक की भूमिका निभाई थी. जावेद ने ‘ओह डार्लिंग ये है इंडिया’, ‘जजंतरम ममंतरम’, ‘सलाम-नमस्ते’, ‘धमाल सीरीज’, ‘सिंह इज किंग’ और ‘3 इडियट्स’ जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाई है. इतना ही नहीं वे ‘बूगी वूगी’ समेत कई शो भी होस्ट कर चुके हैं.
एक्टर जावेद जाफरी ने अपनी एक्टिंग से ही नहीं बल्कि फिल्म ‘मेरी जंग’ के पॉपुलर गाने ‘बोल बेबी बोल रॉक एन रोल’ में अपने डांस से भी जमकर वाहवाही लूटी थी. एक्टर के तीन बच्चे हैं. बेटी अलाविया के अलावा उनके दो बेटे मीजान और अब्बास जाफरी हैं. मीजान ने 2019 में फिल्म ‘मलाल’ से डेब्यू किया था. साथ ही एक्टर ने 2014 में लोकसभा चुनावों से राजनीति में भी एंट्री की. उन्होंने आम आदमी पार्टी के टिकट पर लखनऊ से बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गए थे.