Medininagar: उंटारी रोड प्रखंड सभागार में गुरुवार को विश्व मृदा दिवस पर मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं बोरेक्स वितरण कार्यक्रम का अयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित किसानों को सहायक तकनीकी प्रबंधक अनिल कुमार मेहता ने मृदा में पाए जाने वाले 12 तरह के सूक्ष्म पोषक तत्वों जैसे नाइट्रोजन, पीएच वैल्यू, सल्फर, आयरन, फास्फोरस, इलेक्ट्रिक कार्बन, जिंक, मैग्नीशियम, पोटेशियम, ऑर्गेनिक कार्बन, कॉपर इत्यादि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी.
मेहता ने मृदा परीक्षण के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम करकट्टा एवं लुंबा सतबहनी के किसान प्रभा देवी, कुसुम देवी, नीलम देवी, धृगु महतो, बिनोद महतो, कृष्ण महतो, जयराम महतो, प्रभुनाथ दीक्षित, बिकी दीक्षित को मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिया. उक्त कार्यक्रम में कृषि मित्र अखिलेश दीक्षित, शंकर मेहता, शंकर राम, मुन्ना मेहता, रामगति चौधरी, सत्यानंद कुशवाहा सहित काफी संख्या में किसान मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – हेमंत मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, 11 मंत्रियों ने ली शपथ, छह नए चेहरे शामिल
[wpse_comments_template]