LagatarDesk: बॉलीवुड के डीसेंट कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की तलाक के रूमर्स बीच क अच्छी खबर आ रही है. कपल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसने उनके तलाक की रूमर्स को झूठा साबित कर दिया है. दरअसल अभिषेक और ऐश्वर्या फिल्म निर्माता अनुरंजन के साथ एक इवेंट में पहुंचे थे. जिसकी तस्वीर निर्माता अनुरंजन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की. जिसमें वह अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और उनकी मां बृंदा राय के साथ नजर आ रही हैं. इस इवेंट के लिए अभिषेक और ऐश्वर्या ने ब्लैक कलर के आउटफिट से ट्विनिंग किया है. जिसमें दोनों बेहद खुश दिख रहे हैं. इसे देखकर फैन्स में भी खुशी है.
View this post on Instagram
“>
तलाक की खबरें बतायी जा रही अफवाह
अभिषेक की हाल ही में फिल्म रिलीज हुई है. वहीं अभिषेक ने अपनी बेटी आराध्या की देखभाल करने के लिए ऐश्वर्या को थैंक्स कहा. साथ ही अभिषेक ने ऐश की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हीं की वजह से वो अपने फिल्मी करियर पर फोकस कर पाते हैं. अभिषेक ने खुद को भाग्यशाली भी कहा. तस्वीरों के सामने आने के बाद अब हर किसी को लग रहा है कि दोनों के बीच सब ठीक है. और तलाक की खबरें महज अफवाह थीं.