Ranchi: कल्याण मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने शनिवार को बड़गाईं मोड़ बरियातू रोड में हैदराबादी जायका नेक्स्ट का उद्घाटन किया. उन्होंने हैदराबादी खाने का जायका भी उठाया. मंत्री ने कहा कि हैदराबादी खाने का जवाब ही नहीं है, बहुत उम्दा है. हैदराबादी जायका नेक्स्ट हैदराबाद के मसाले किसी भी व्यंजन के टेस्ट में चार-चांद लगा देते हैं. वेज हो या नॉनवेज हैदराबादी जायका नेक्स्ट जब कुछ खास डिश बनाते हैं तो लोग खूब पसंद करते हैं. संचालक साहिल शेख व जमील अख्तर ने कहा कि हमारे यहां होम डिलीवरी की भी सुविधा है. रांचीवासी स्विंगी व जोमैटो से भी ऑर्डर कर खाना मंगा सकते हैं. मौके पर जेएमएम रांची जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम, जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष फरीद खान, परवेज गुड्डू, पूर्व पार्षद हुस्ना आरा, शाकिर अंसारी, ओजिल अहमद, इस्माइल अंसारी, मुदस्सर नजर, वसीम अंसारी, शेख अली अख्तर, इमरान आदि शामिल थे.
इसे भी पढ़ें –रांची के बीच शहर का “बड़ा तालाब” के चारों ओर की सड़क पर 116 गड्ढे
[wpse_comments_template]