Ranchi: श्री योग वेदांत सेवा समिति रांची, महिला मंडल व श्री आसारामजी बापू आश्रम के अनुयायियों ने राज्यपाल संतोष गंगवार को तुलसी का पौधा देकर उन्हें तुलसी पूजन की याद दिलाई. पूज्य संत आसाराम बापू ने वर्षों पहले 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस के रूप में मनाने का आवाहन किया था. पूरे भारतवर्ष में तुलसी पूजन 25 दिसंबर को मनाई जाती है. आसाराम बापू के शिष्य पूरे भारतवर्ष में जहां भी हैं, अपने क्षेत्र में गुरु सेवा मानकर श्रद्धा से तुलसी का पौधा घर-घर बांटते हैं. पूजन की विधि व तुलसी मां के रहस्य को बताते हैं. रांची शहरी क्षेत्र में भी विगत 15 दिनों से तुलसी का पौधा बांटा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें –कंट्री क्रिकेट क्लब में क्रिसमस कार्निवल 2024 का आयोजन, आदिशक्ति बैंड ने मेहमानों को झुमाया
तुलसी के दर्शन मात्र से पाप का होता है नाश
तुलसी के दर्शन मात्र से पाप का नाश होता है. स्पर्श मात्र से पवित्रता शरीर की बनी रहती है. जल देकर प्रणाम करने से रोग निवृत्ति होती है और इसमें स्मृति एवं रोग प्रतिकारक शक्ति भी अधिक है. शास्त्र में वर्णन है, तुलसी की जिसके गले में माला हो या तुलसी का पौधा के निकट हो तो उसे यमदूत नहीं छू सकते. तुलसी माला धारण करने से जीवन में ओज तेज बना रहता है. संत आसाराम बापू ने 14 फरवरी वैलेंटाइन दिवस के दिन मातृ पितृ पूजन दिवस मनाने का आहवान किया.
राज्यपाल से मिलकर पूज्य बापू का कैलेंडर व तुलसी का पौधा प्रसाद दिया गया. मिलने वालों में श्रीयॉग वेदांत सेवा समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, पूनम तिवारी, राजीव सिंह, गौतम कुमार, सतीश सिंह, मधु, स्वाति अग्रवाल, संध्या दिक्षित, सविता पांडे, श्वेता बहन, युगल किशोरी, राधा, संत आसाराम रांची आश्रम के संचालक गोविंद भाई मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें –महमूद गजनवी को लुटेरा करार दिया पाकिस्तानी रक्षामंत्री ने, कहा-मैं उसे हीरो नहीं मानता, मचा बवाल
[wpse_comments_template]