- 1000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा
- यह परियोजना झारखंड राज्य में समावेशी विकास को बढ़ावा देते हुए बुनियादी ढांचे के विकास और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देगी
- प्रस्तावित ग्राइंडिंग यूनिट का उद्देश्य फ्लाई ऐश का उपयोग करना, पर्यावरणीय प्रभाव को कम करना और सर्कुलर इकोनॉमी में योगदान देना है
Ranchi/Ahmedabad : भारत की अग्रणी सीमेंट विनिर्माण कंपनियों में से एक और विविधीकृत अडानी समूह की ईकाई अंबुजा सीमेंट्स ने 1000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ एक अत्याधुनिक सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट स्थापित करने का प्रस्ताव रखा है. अपेक्षित मंजूरी के बाद 4 मिलियन टन प्रति वर्ष की क्षमता वाले इस प्रोजेक्ट की स्थापना झारखंड में गोड्डा जिले के मोतिया गांव में की जाएगी. पर्यावरण की दृष्टि से सुरक्षित तरीके से फ्लाई ऐश के निपटान और सर्कुलर इकोनॉमी में योगदान के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण के हिस्से के रूप में, इस प्रोजेक्ट की योजना अडानी पावर (झारखंड) लिमिटेड के निकट बनायी गयी है. यह परियोजना टिकाऊ प्रथाओं के प्रति अंबुजा सीमेंट्स की प्रतिबद्धता का उदाहरण है और झारखंड में समावेशी विकास को बढ़ावा देने के प्रति उसके समर्पण को दर्शाती है. सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट की स्थापना से 2,500 से अधिक लोगों के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंगे. यह यूनिट राज्य की आर्थिक और सामाजिक प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देगी.
झारखंड में पहले से अंबुजा सीमेंट के दो प्लांट संचालित हैं
अंबुजा सीमेंट्स पहले से ही झारखंड में 6 मिलियन टन प्रति वर्ष की संयुक्त क्षमता के साथ दो सीमेंट प्लांट का संचालन कर रही है. प्रस्तावित विस्तार क्षेत्र की वृद्धि और विकास की क्षमता में कंपनी के विश्वास को दर्शाता है. अंबुजा सीमेंट बिजनेस के सीईओ अजय कपूर ने कहा, ‘‘इस नई सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट में हमारे प्रस्तावित निवेश के साथ, हम अपनी उपस्थिति का विस्तार करने और क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान देने की अपनी प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करना चाहते हैं. हमारा मानना है कि झारखंड में संसाधनों, बुनियादी ढांचे और कुशल जनशक्ति के मामले में अपार संभावनाएं है, जो इस परियोजना के लिए एक आदर्श स्थान बनाता है. हम इस परियोजना के सफल कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए राज्य के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं. अंबुजा सीमेंट्स को इस पर गर्व है, वह झारखंड की विकास गाथा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, साथ ही हम अपने शेयरधारकों, ग्राहकों, कर्मचारियों और बड़े पैमाने पर समुदाय के लिए और बेहतर कार्य करने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं.’’
इसे भी पढ़ें : रांची के ओझा मार्केट में अपराधियों ने दंपती को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस
[wpse_comments_template]