एडीजी अभियान सोमवार को डायल-112 के कार्यों को लेकर करेंगे बैठक, छह बिंदुओं पर होगी समीक्षा
Ranchi : एडीजी अभियान कल सोमवार को जोनल आईजी, रेंज के डीआईजी और जिलों के एसएसपी व एसपी के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में डायल-112 इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (इआरएसएस) के कार्यों से संबंधित छह बिंदुओ पर चर्चा होगी.
इन छह बिंदुओं पर होगी समीक्षा :
- – प्राप्त शिकायतों का रिस्पॉन्स टाइम की स्थिति.
- – डायल 112 के प्रचार प्रसार की स्थिति.
- – डायल 112 के अंतर्गत एमडीटी टैब की अधतन स्थिति.
- – डायल 112 के अंतर्गत डीसीसी में उपलब्ध बल की स्थिति
- – डायल 112 के अंतर्गत यूपीएस और बैटरी की स्थिति
- – इआरएसएस परियोजना के अंतर्गत C- DAC से प्राप्त होने वाला स्मार्टफोन को बाइक के साथ लैस कर रांची, धनबाद और जमशेदपुर जिला शहरी थाना में सुधारित आवंटन के संबंध में.
इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम है डायल-112
गौरतलब है कि डायल-112 एक इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (इआरएसएस) है. यह केंद्र की महत्वाकांक्षी योजना है. इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से किसी भी मुसीबत में सिर्फ एक ही नंबर याद रखना होगा और किसी भी समय कॉल कर पुलिस की सहायता ले सकते हैं. वर्तमान में अपराध संबंधित सूचना के लिए डायल-100, आग लगने की स्थिति में डायल 101 और एंबुलेंस के लिए डायल 108 पर संपर्क करना पड़ रहा है. नये प्रोजेक्ट के शुरू होने से अब डायल-112 पर ही सभी सुविधाएं मिल रही हैं.
[wpse_comments_template]