- बोले राज्य के कर्मचारी चंपाई दा के साथ
Adityapur (Sanjeev Mehta) : कर्मचारी नेताओं ने मंगलवार की सुबह पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का महुलडीह स्थित आफिस में स्वागत किया. कर्मचारी महासंघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शशांक गांगुली के नेतृत्व में राजीव रंजन, कार्तिक चंद्र साव, शिव चरण डे तथा अन्य कर्मचारी नेताओं ने फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. श्री गांगुली ने लोगों के हर जगह पूर्व मुख्यमंत्री के स्वागत में खड़ी भीड़ को देखते हुए कहा कि यह परिवर्तन की लहर है.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : झामुमो ने चंपाई के टक्कर में उनके शिष्य कृष्णा को मैदान में उतारा
इस बार सरकार भाजपा की ही बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि घुसपैठियों को रोकने तथा झारखंड के लोगों की अस्मिता को बचाने के लिए यह जरूरी है कि कर्मचारी वर्ग भी भाजपा के साथ खड़ा रहे. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की यह दूरदृष्टि है कि वह झारखंड बनाने के असली उद्देश्य को पूरा करने के लिए भाजपा में शामिल हुए हैं.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : बाइक से गिरकर महिला गंभीर रूप से घायल, टीएमएच ले गए परिजन
[wpse_comments_template]