- खनन विभाग को किया सुपुर्द, एनजीटी की रोक के बावजूद बालू माफिया सक्रिय
Adityapur (Sanjeev Mehta) : सरायकेला जिले में बालू खनन का अवैध कारोबार थम नहीं रहा है. एनजीटी की रोक के बावजूद यहां के बालू माफिया सक्रिय हैं. इस बात का खुलासा सरायकेला पुलिस की कार्रवाई से हुई है. सरायकेला पुलिस ने छापेमारी कर अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया है. गुरुवार की सुबह सरायकेला थाना की पुलिस टीम ने एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को माजना घाट से जब्त किया है. सरायकेला थाना प्रभारी सतीश वर्णवाल ने बताया कि माजना घाट से एनजीटी की रोक के बावजूद बालू माफिया बालू का खनन कर रहे हैं. उक्त ट्रैक्टर के मालिक के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उसे खनन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : Jadugoda : उत्पाद सिपाही बहाली के तीसरे दिन 899 ने लगाई दौड़, 646 चयनित
अवैध बालू खनन के खिलाफ सरायकेला पुलिस आगे भी कार्रवाई जारी रखेगी. उन्होंने बताया कि सरायकेला थाना की गश्ती दल ने उक्त ट्रैक्टर को अवैध बालू ले जाते पकड़ा है. ट्रैक्टर के चालक से बालू के कागजात मांगने पर कोई कागजात नहीं दिखा पाया. बता दें कि 10 जून से 15 अक्टूबर तक सरायकेला ही नहीं, बल्कि पूरे देश में एनजीटी के निर्देश पर नदियों में बालू के खनन पर रोक लगी हुई है. ऐसे में किसी भी नदी में बालू का खनन करना गैर कानूनी है. पकड़े जाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई के साथ सजा का प्रावधान है.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : गौरी कुंज परिसर दाहीगोडा में मनी विभूति बाबू की 130वीं जयंती
Leave a Reply