Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर को ब्राउन शुगर जैसे जहरीले नशे के कारोबार से मुक्त कराना हमारा लक्ष्य होगा, बशर्ते कि यहां के आम लोग सहयोग करें. उक्त बातें आदित्यपुर के नए थानेदार राजीव कुमार ने पद संभालते ही मीडियाकर्मियों से कही. उन्होंने बताया कि नशे के कारोबार से यहां के युवा पीढ़ी गर्त में जा रहे हैं, जिसे बचाना हम पुलिस कर्मियों के साथ आम लोगों का भी कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि आदित्यपुर को अपराध मुक्त और आम शहरियों को बेहतर माहौल मिले इसी पर काम करूंगा.
इसे भी पढ़ें : चुनावी चकल्लस : बड़का पार्टिया के लाले लाल हैं ई बाबू…इनका के हऊ चाहीं
[wpse_comments_template]