Adityapur (Sanjeev Mehta) : गम्हरिया देवनगरी में कानू साह समाज के लोगों द्वारा श्रीश्री 108 कंगाली बाबा का तृतीय स्थापना दिवस बुधवार को मनाया जा रहा है. कमेटी के लोगों ने आम सहमति से कमेटी का नामकरण बाबा श्रीश्री 108 कंगाली बाबा सेवा संस्थान रखा. साथ ही सर्वसम्मति से गठित कमेटी के अध्यक्ष कृष्ण कुमार एवं कार्यकारी अध्यक्ष नवीन कुमार को चुना गया. उपाध्यक्ष सर्वजीत प्रसाद, विनोद कुमार और उपेंद्र कुमार को चुना गया जबकि महासचिव शैलेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष शंभू प्रसाद, उप कोषाध्यक्ष विनय भास्कर, सचिव फूलेशवर साह, राजा प्रसाद, रिशी कुमार और भीम कुमार को चुना गया
इसे भी पढ़ें :प्राइवेट स्कूलों की फीस पर लगे विराम, सरकार कसे लगाम
अतिथि रमेश प्रसाद साह को कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया
वहीं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अजय साह, कौशल कुमार, रवि शंकर साह, शुभम कुमार, प्रमोद साह, अर्जुन साह को चुना गया है. इसके अलावा पूजन समारोह कमेटी में कानू जागरण मंच के मुख्य संरक्षक जय प्रकाश लाल और राम पुकार साह, मुख्य सलाहकार सपन प्रसाद गुप्ता, उपाध्यक्ष रमेश प्रसाद, महासचिव आरके शशि प्रसाद, कोषाध्यक्ष दीपक साह, सचिव राम साह और पटना से आये अतिथि रमेश प्रसाद साह को कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया. पूजन कार्यक्रम में समाज की महिलाएं और पुरूष शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें :जीआईआईटी प्रोफेशनल कॉलेज में माई प्रोजेक्ट पर कार्यशाला, सुमित कुमार ठाकुर के प्रोजेक्ट को मिला पहला स्थान
[wpse_comments_template]