झारखंड के 292 पुलिसकर्मियों को मिला ACP-MACP योजना का लाभ

Ranchi :  झारखंड पुलिस के 307 पुलिस अधिकारियों में से 292 को एसीपी (Assured Career Progression) और एमएसीपी (Modified Assured Career Progression) योजना का लाभ मिला है. जबकि शेष 15 अधिकारियों को विभिन्न कारणों से इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया है. यह निर्णय झारखंड पुलिस मुख्यालय में 13 जून को डीजीपी अनुराग गुप्ता की अध्यक्षता में हुई एक बोर्ड बैठक में लिया गया था.

 

डीजीपी कार्यालय से दिए गए हैं निर्देश

डीजीपी कार्यालय ने एसीबी रेल, स्पेशल ब्रांच और रेंज के डीआईजी को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि वेतन निर्धारण तभी किया जाएगा, जब विभागीय आंतरिक वित्तीय सलाहकार (IFA) की सहमति प्राप्त हो और पुलिस मुख्यालय से आवश्यक आदेश जारी किए जाएं. 

 

एसीपी और एमएसीपी मामलों में निर्देश

यह भी बताया गया है कि विभिन्न जिलों और इकाइयों में पदस्थापित पुलिस अधिकारियों को एसीपी और एमएसीपी का लाभ क्षेत्रीय चयन परिषद द्वारा प्राप्त नामांकन के आधार पर ही प्रदान किया गया है. ऐसे मामलों में जहां लाभ अब तक लंबित है या अधिकारियों को अयोग्य श्रेणी में रखा गया है, वहां संबंधित डीआईजी और एसपी को निर्देश दिया गया है कि वे त्रुटियों को सुधारते हुए संबंधित बोर्ड को नामांकन शीघ्र उपलब्ध कराएं. 

 

त्रुटि मिलने पर तुरंत दें जानकारी

डीजीपी कार्यालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि इस प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की गलती या अनियमितता सामने आती है, तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस मुख्यालय को दी जानी चाहिए, ताकि समय पर सुधारात्मक कदम उठाए जा सकें।