लाओस में बैठे ठग ने धनबाद डीसी के नाम बनाया फेक अकाउंट, डीसी ने लोगों को किया अलर्ट

Dhanbad : धनबाद डीसी आदित्य रंजन के नाम व प्रोफाइल फोटो का दुरुपयोग कर साइबर ठग ने फेक वॉट्सएप अकाउंट बनाकर ठगी की कोशिश की है. यह ठग दक्षिण-पूर्व एशियाई देश लाओस में बैठकर प्रशासनिक अधिकारियों व अन्य व्यक्तियों को मैसेज भेजकर ठगी का प्रयास कर रहा है. डीसी को जैसे ही मामले की जानकारी मिली, उन्होंने आमजनों से अपील की कि वे ऐसे किसी भी संदिग्ध मैसेज या सोशल मीडिया अकाउंट के झांसे में न आएं और सतर्क रहें.

 उन्होंने कहा कि यदि किसी अनजान या अनाधिकृत नंबर से पैसों की मांग की जाती है, कोई लिंक भेजा जाता है या किसी प्रकार का प्रलोभन दिया जाता है, तो तुरंत उस नंबर को ब्लॉक करें और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिपोर्ट करें. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रशासनिक स्तर से किसी को भी इस प्रकार का कोई निजी मैसेज या पैसों की मांग नहीं की जाती है. डीसी ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध लिंक को क्लिक न करें और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे. उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी साइबर सेल व पुलिस विभाग को दे दी गई है. ठग के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.