चाईबासा: नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई, 18 IED बरामद

Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसी दौरान झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ, चाईबासा पुलिस और खूंटी पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 18 आईईडी बरामद किया है. प्रत्येक आईईडी का वजन तीन किलो है. यह आईईडी चाईबासा और खूंटी जिले के सीमावर्ती जंगली पहाड़ी क्षेत्र कोचांग के पास से बरामद हुआ है. सभी आईईडी को विनष्ट कर दिया गया.

 चाईबासा पुलिस ने  बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि एसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी के नक्सलियों ने पश्चिमी सिंहभूम व खूंटी जिले के सीमावर्ती जंगली क्षेत्र में गोला बारूद छिपाकर रखे हैं. इसका उपयोग सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए किया जाएगा. इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान शुरू किया और 18 आईईडी बरामद किया गया.