शराब घोटाला के आरोपी सुधीर कुमार को बेल देने से ACB कोर्ट का इंकार

Ranchi: शराब घोटाला से जुड़े केस के आरोपी सुधीर कुमार की जमानत याचिका पर रांची ACB की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. सोमवार की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ACB और बचाव पक्ष की बहस और दलीलें सुनने के बाद सुधीर कुमार को बेल देने से इंकार कर दिया है. 


ACB की ओर से विशेष लोक अभियोजक आलोक कुमार ने बहस करते हुए सुधीर कुमार की याचिका का विरोध किया वहीं बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता विक्रांत सिन्हा ने यह दलील दी कि शराब घोटाला मामले में उनकी कोई भूमिका नहीं है, इसलिए उन्हें बेल दी जाए. सुधीर कुमार को ACB ने मई को गिरफ्तार किया.