Ranchi : रांची नगर निगम की टीम लगातार शहर को अतिक्रमण मुक्त और सुचारु ट्रैफिक व्यवस्था वाला बनाने के लिए अभियान चला रही है। इसी कड़ी में 9 जुलाई को कचहरी चौक से समाहरणालय भवन तक अतिक्रमण हटाने का विशेष अभियान चलाया गया था.
उस दौरान कुछ दुकानदारों और ठेला संचालकों ने नगर निगम की टीम को काम करने से रोकने की कोशिश की थी. यहां तक कि अधिकारियों से धक्का-मुक्की भी की गई। इस पर नगर प्रशासक संजय कुमार ने सख्त रवैया अपनाते हुए मौके पर ही ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था. जिसके बाद आज एफआईआर दर्ज किया गया है.
उन्होंने साफ कहा कि सरकारी काम में बाधा डालना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो भी ऐसा करेगा, उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कोतवाली थाना को भी इस संबंध में जरूरी निर्देश दिए गए हैं।नगर निगम ने कहा है कि रांची के किसी भी हिस्से में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लगातार अभियान चलाकर सार्वजनिक रास्तों को खाली कराया जाएगा, ताकि आम लोगों को आने-जाने में परेशानी न हो.