AFC Women's Asia Cup: महिला फुटबॉल टीम का हिस्सा बनीं झारखंड की सुमति, सीएम हेमंत ने दी शुभकामनाएं

Ranchi : झारखंड की गुमला की रहने वाली सुमति कुमारी का चयन AFC Women`s Asia Cup में भारतीय महिला फुटबॉल टीम के लिए हुआ है. इसपर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सुमति को बधाई दी है. सुमति U-17 की उन 7 संभावित राज्य की खिलाड़ियों में से एक थी.  जिसे 2020 में झारखंड में आयोजित विशेष कैम्प के जरिये पौष्टिक आहार और ट्रेनिंग दी गयी थी. इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अगस्त 2020 को मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में ट्रेनिंग ले रहे फीफा अंडर 17 वर्ल्ड कप-2021 के लिए चयनित भारतीय टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की थी. इस दौरान सीएम ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया था. इसे भी पढ़ें-कोरोना">https://lagatar.in/corona-effect-rims-opd-will-be-closed-in-the-second-shift-only-40-patients-will-get-counseling/">कोरोना

इफेक्ट :  दूसरी पाली में बंद रहेगी रिम्स ओपीडी, मात्र 40 मरीज को मिलेगा परामर्श

उग्रवाद प्रभावित गुमला के लोंडरा गांव की रहनेवाली हैं सुमति

बता दें कि झारखंड के उग्रवाद प्रभावित और पिछड़े जिला गुमला के लोंडरा गांव की रहनेवाली सुमति काफी गरीब परिवार की है. अपने सिर्फ साढ़े चार साल के छोटे से करियर में अपने खेल से उसने सभी को प्रभावित किया है. सुमति ने स्ट्राइकर के रूप में 2016 से खेलना शुरू किया था.

2019 में सबसे कठिन पल से गुजरी सुमति, फिर भी सैफ अंडर -15 का खिताब देश को दिलाया

झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के सहयोग से सुमति कुमारी का 2019 में आयोजित सैफ अंडर-15 भारतीय टीम में भी हुआ था. लेकिन महिला खिलाड़ी की जिंदगी में सबसे कठिन पल इसी दौरान आया. भूटान में होनेवाले सैफ अंडर-15 महिला टीम के कैंप में जब वह तैयारी कर रही थी, तो इसी दौरान सुमति की मां का निधन हो गया. खबर सुनने के बाद भी सुमति अपने दृढ़ संकल्प से नहीं डगमगाईं. वह टीम के साथ भूटान रवाना हुई और वहां न केवल बेहतर प्रदर्शन किया, बल्कि टीम को भी चैंपियन बनाया. इसे भी पढ़ें-कुचाई">https://lagatar.in/precaution-dose-of-kovid-19-given-to-38-frontline-workers-and-senior-citizens-in-kuchai-and-kharsawan/">कुचाई

व खरसावां में दिया गया 38 फ्रंटलाइन वर्कर व सीनियर सिटीजन को कोविड-19 का प्रीकॉशन डोज
[wpse_comments_template]