Kharsawan: कुचाई सीएचसी व खरसावां पंचायत भवन में बनाए गए टीकाकरण केंद्रों में कोविड-19 का प्रीकॉशन डोज दिया जा रहा है. सोमवार से 38 लोगों का प्रीकॉशन डोज में टीकाकरण हो चुका है. इसके लिये लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.
कोविड संक्रमण से बचाता है टीका
बताया गया कि हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर, गंभीर बीमारी से ग्रसित 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति, जिन्होंने कोविड टीकाकरण का दूसरा डोज 9 माह पूर्व लिया है, को कोविड संक्रमण से बचाव हेतु प्रीकॉशन डोज दिया जा रहा है. ऐसे लोगों के मोबाइल पर मैसेज भी भेजा जा रहा है. खरसावां बीडीओ गौतम कुमार ने संक्रमण से बचाव के लिये सभी कोविड गाइडलाइन का पालन करने तथा प्रशासन द्वारा संक्रमण से बचाव हेतु चलाए जा रहे महाकोविड टीकाकरण अभियान में सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण से बचने का एकमात्र उपाय आवश्यक सावधानियों का पालन और कोविड टीका है.
इसे भी पढ़ें: रघुवर जी, राज्य ने संतोषी को भूला नहीं है, आपके कार्यकाल की जब जांच शुरू होगी तो घोटालों की लाइन बनेगी:JMM
[wpse_comments_template]