के स्कूली शिक्षा से दूर रहने के कारण ग्रामीण इलाकों में निरक्षरता की स्थिति : ज्यां द्रेज
अमित शाह ने कानून में संशोधन को बताया जरूरी
गृह मंत्री अमित शाह ने बिल पास होने पर कहा कि वर्तमान समय में पुराना कानून पर्याप्त नहीं है, इसलिए विधि आयोग ने इसमें परिवर्तन की सिफारिश की थी. बिल पेश करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि मैं आज इस विधेयक को लेकर आया हूं, जिसे 4 तारीख को लोकसभा ने पारित किया था. अमित शाह ने कहा "बिल लाने का मकसद एक ही कानून व्यवस्था का राज स्थापित किया जाये. मानवाधिकार कभी एकतरफा नहीं हो सकता है. स्वतंत्रता का उपयोग दूसरे के स्वतंत्रता का हनन करके नहीं होना चाहिए. जो लोग कानून के भरोसे अपना जीवन जीना चाहते हैं, उनके लिए कानून चाहिए. कोई भी सरकार बनती है. विधि से स्थापित होती है. सरकार कोई पार्टी नहीं बनाती है. सरकार संविधान से है. सरकार के हर एक मंशा पर शंका नहीं करना चाहिए." इसे भी पढ़ें-दिल्ली">https://lagatar.in/book-on-the-life-of-birsa-birsa-munda-janjatiye-nayak-released-in-delhi/">दिल्लीमें बिरसा के जीवन पर आधारित पुस्तक बिरसा मुंडा “जनजातीय नायक” का विमोचन [wpse_comments_template]