आजसू की बिरसा कॉलेज खूंटी में बैठक सम्पन्न

Khunti :  अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) की एक महत्वपूर्ण बैठक आज बिरसा कॉलेज, खूंटी में सम्पन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा ने की.बैठक में संगठन को मजबूत करने, उसके विस्तार, कॉलेज कमिटी, महानगर कमिटी और जिला कमिटी के पुनर्गठन एवं आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई.

 

इस दौरान बिरसा कॉलेज खूंटी और खूंटी महानगर में कमिटी गठन के लिए संयोजक मंडली का गठन किया गया.बिरसा कॉलेज खूंटी की कमिटी में विशेष चौहान, अनिल लिंडा, डेविड दौड़ाई और रोहित सहदेव को शामिल किया गया है.
वहीं खूंटी महानगर कमिटी में अनमोल कुमार, विवेक गुप्ता, आकाश गुप्ता, माखन कुमार और अतुल सिंह को सदस्य नियुक्त किया गया है.बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा के अलावा कार्यकारी अध्यक्ष बबूल महतो, कुश साहू, जगरनाथ भेंगरा, राजेश सिंह, रोशन नायक, अमन साहू, सचिन टोप्पो, आकाश कुमार, योगेश कुमार सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे.