- रांची में पॉजिटिविटी रेट 0.08%
- सात महीने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 99 पहुंची
साल की सेवा पूरी कर चुके झारखंड पुलिस के चार IPS की होगी ट्रेनिंग)
राज्य के 14 जिले कोरोना के चपेट में
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य के 14 जिले कोरोना के चपेट में हैं. सबसे ज्यादा कोरोना मरीज राजधानी रांची में है. यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 38 है. वहीं पूर्वी सिंहभूम में 15, देवघर में 13, लोहरदगा में 12, कोडरमा में 5, हजारीबाग में 3, लातेहार में 3, दुमका में 2, रामगढ़ में 2, पश्चिमी सिंहभूम में 2, चतरा में 1, गढ़वा में 1, गुमला में 1 और खूंटी में 1 सक्रिय मरीज हैं. इसे भी पढ़ें : लातेहार">https://lagatar.in/latehar-water-crisis-deepens-in-harijan-tola-people-are-forced-to-drink-dirty-and-contaminated-water/">लातेहार: हरिजन टोला में जल संकट गहराया, मटमैला और दूषित जल पीने को विवश हैं लोग
एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर नहीं शुरू हुआ कोविड टेस्ट
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की अध्यक्षता में 9 अप्रैल को राज्य के सभी सीएस और डीसी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई थी. इस दौरान एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर कोविड टेस्ट करने का निर्देश दिया गया था. विशेषकर सबसे ज्यादा संक्रमित मरीजों वाले 8 राज्यों से झारखंड पहुंचने वाले लोगों की स्क्रीनिंग करने की बात कही गयी थी. लेकिन इन जगहों पर जांच की व्यवस्था नहीं है. इसे भी पढ़ें : वीरेंद्र">https://lagatar.in/ed-will-interrogate-virendra-ram-in-jail-for-2-days-court-gives-permission/">वीरेंद्रराम से 2 दिनों तक जेल में पूछताछ करेगी ED, कोर्ट ने दी इजाजत
रांची शहरी क्षेत्र में इन जगहों पर कोविड टेस्ट की व्यवस्था
- आरटी-पीसीआर से इन जगहों पर जांच की व्यवस्था: रिम्स, माइक्रोप्रॉक्सिस, लाल पैथ लैब, पैथ काइंड, एस शरण लैब
- ट्रू नेट टेस्ट से इन जगहों पर जांच की व्यवस्था: रिम्स, सदर अस्पताल, सीसीएल और स्टेट डिस्पेंसरी डोरंडा
- सीबी नेट(CBNAAT) टेस्ट: मिलिट्री हॉस्पिटल नामकुम