Search

24-26 साल की सेवा पूरी कर चुके झारखंड पुलिस के चार IPS की होगी ट्रेनिंग

Ranchi : 24-26 साल की सेवा पूरी कर चुके झारखंड पुलिस के चार आईपीएस की एमसीटीपी ट्रेनिंग होगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसको लेकर राज्य सरकार को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि आगामी 26 जून से सात जुलाई तक मध्य कैरियर प्रशिक्षण कार्यक्रम (एमसीटीपी) के लिए केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित 24 से 26 वर्ष की सेवा करने वाले आईपीएस अधिकारियों के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल पुलिस अकादमी में 15वां चरण- V एमसीटीपी कार्यक्रम निर्धारित है. (पढ़ें, लातेहार">https://lagatar.in/latehar-water-crisis-deepens-in-harijan-tola-people-are-forced-to-drink-dirty-and-contaminated-water/">लातेहार

: हरिजन टोला में जल संकट गहराया, मटमैला और दूषित जल पीने को विवश हैं लोग)

झारखंड कैडर के ये  4 IPS ट्रेनिंग में जायेंगे

झारखंड कैडर के 4 आईपीएस ट्रेनिंग में जायेंगे, जिनमें 1995 बैच के आईपीएस संजय ए लाठकर, 1997 बैच के आईपीएस आशीष बत्रा और टी कांदासामी और 1998 बैच की आईपीएस प्रिया दुबे शामिल हैं. इसे भी पढ़ें :  यूक्रेन">https://lagatar.in/ukrainian-president-zelenskys-letter-to-pm-modi-requesting-help-from-india/">यूक्रेन

के राष्ट्रपति जेलेंस्की का पीएम मोदी के नाम पत्र, भारत से मदद की गुहार
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp