NewDelhi : भारत के तीन दिवसीय (10-12 अप्रैल) आधिकारिक दौरे पर आयी यूक्रेन की फर्स्ट डिप्टी फॉरेन मिनिस्टर एमिने जैफरोवा ने विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी को एक पत्र सौंपा है. पत्र यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने लिखा है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम है. खबरों के अनुसार रूस के साथ एक साल से जारी युद्ध की आपदा झेल रहे यूक्रेन ने भारत से गुहार लगाई बे कि वह दवाएं, चिकित्सा उपकरण तथा अन्य मानवीय सहायता मुहैया करायें. यह जानकारी आज बुधवार को विदेश मंत्रालय ने दी.
Ukrainian President Zelenskyy writes to PM Modi, seeks additional humanitarian aid
Read @ANI Story | https://t.co/6Z6jmSqz4l#VolodymyrZelenskyy #NarendraModi #Ukraine #India pic.twitter.com/Hn4wbaUJcD
— ANI Digital (@ani_digital) April 12, 2023
जैफरोवा ने संजय वर्मा को यूक्रेन की मौजूदा स्थिति के बारे में बताया
जानकारी के अनुसार विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) संजय वर्मा के साथ मुलाकात के क्रम में जैफरोवा ने उन्हें यूक्रेन की मौजूदा स्थिति के बारे में बताया. जैफरोवा ने भारतीय मेडिकल छात्रों के मुद्दे को लेकर कहा कि यूक्रेन विदेशी मेडिकल छात्रों को अपने देश के अधिवास में एकीकृत राज्य योग्यता परीक्षा देने की अनुमति देगा. सूत्रों के अनुसार यूक्रेनी मंत्री ने प्रस्ताव दिया है कि यूक्रेन में बुनियादी ढांचे का पुनर्निर्माण भारतीय कंपनियों के लिए एक अवसर हो सकता है. वर्मा के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान जैफरोवा ने आर्थिक, रक्षा, मानवीय सहायता के साथ-साथ आपसी हित के वैश्विक मुद्दों पर मंथन किया.
संजय वर्मा मुलाकात के बाद बताया कि भारत ने यूक्रेन को दवाएं, चिकित्सा उपकरण प्रदान किये हैं. कहा कि भविष्य में स्कूल बसें तथा अन्य सामग्री प्रदान की जायेगी. जानकारी के अनुसार दोनों पक्ष भविष्य में कीव में विदेश कार्यालय परामर्श के अगले दौर का आयोजन करेंगे.
Leave a Reply