Search

लातेहार : हरिजन टोला में जल संकट गहराया, मटमैला और दूषित जल पीने को विवश हैं लोग

Ashish Tagore Latehar : जिला मुख्यालय से महज चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित परसही पंचायत के डुंड़गी खुर्द में हरिजन टोला के लोग भीषण जल संकट से जूझ रहे हैं. यहां के लोग मटमैला और दूषित जल पीने को विवश हैं. टोला में वर्षो पुराना एक मात्र कुआं है, जिसपर गांव के करीब 12 से अधिक घर निर्भर हैं. सुबह होते ही यहां लोगों की भीड़ जमा हो जाती है. पानी लेने के लिए लोग अपनी बारी का इंतजार करते हैं. लेकिन जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, कुआं का जलस्तर भी नीचे जा रहा है. ऐसे में लोग अपने खेतों में गड्डा खोद कर पानी जमा कर रहे हैं. यह मटमैला और दुषित पानी पीने या खाना बनाने योग्य नहीं है. इसके बावजूद ग्रामीण इसी पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं. (पढ़ें, 24-26">https://lagatar.in/four-ips-of-jharkhand-police-who-have-completed-24-26-years-of-service-will-be-trained/">24-26

साल की सेवा पूरी कर चुके झारखंड पुलिस के चार IPS की होगी ट्रेनिंग)

हरिजन टोला के लोगों ने चापाकल या कूप निर्माण की मांग की

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/04/Untitled-12-copy-7.jpg"

alt="" width="1200" height="800" /> हरिजन टोला में एक मात्र कुआं है. जिसमें सुबह से ही लोगों की लाइनें लगी रहती है. ऐसे में वहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. गांव के कुछ लोगों ने बताया कि वे मजदूरी करते हैं. इसलिए उन्हें सुबह ही घर से निकलना पड़ता है. वहीं महिलाओं का कहना है कि सुबह-सुबह उन्हें बच्चों को तैयार कर स्कूल भेजना पड़ता है. ऐसे में सुबह वो पानी के लिए लाइन लगायेंगे या फिर अपने काम पर जायेंगे. उन्होंने बताया कि कई बार गांव की मुखिया एवं अधिकारियों को सूचित किया. लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ. कम से कम टोला में चापाकल या मनरेगा से कूप निर्माण हो जाता तो लोगों को सहुलियत होती. इसे भी पढ़ें : वीरेंद्र">https://lagatar.in/ed-will-interrogate-virendra-ram-in-jail-for-2-days-court-gives-permission/">वीरेंद्र

राम से 2 दिनों तक जेल में पूछताछ करेगी ED, कोर्ट ने दी इजाजत

हर घर नल योजना का लाभ दिया जायेगा: मुखिया

इस संबंध में पूछे जाने पर परसही पंचायत की मुखिया अनिता देवी ने बताया कि पंचायत में कुल चार सोलर आधारित टंकी लगाकर लोगों के घरों तक पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है. हरिजन टोला में पानी की परेशानी की जानकारी उन्हें मिली है. हरिजन टोला में भी हर घर नल योजना के तहत पानी पहुंचाया जायेगा, तब लोगों की परेशानी दूर हो जायेगी. इसे भी पढ़ें : इंजीनियर">https://lagatar.in/ed-will-interrogate-engineer-virendra-rams-relative-for-one-day-court-gives-permission/">इंजीनियर

वीरेंद्र राम के रिश्तेदार आलोक रंजन से 1 दिन पूछताछ करेगी ED, कोर्ट ने दी इजाजत
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp