धोखाधड़ी के आरोप में आलिया भट्ट की एक्स मैनेजर वेदिका शेट्टी गिरफ्तार, 76 लाख की हेराफेरी का मामला

Lagatar desk  : एक्ट्रेस आलिया भट्ट की एक्स मैनेजर वेदिका प्रकाश शेट्टी को धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में जुहू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेदिका ने आलिया भट्ट और उनके प्रोडक्शन हाउस इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड से 76 लाख रुपये से अधिक की रकम हड़प ली थी.शिकायत दर्ज होने के करीब पांच महीने बाद, वेदिका को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है.

 

 

 

फर्जी साइन से निकाले लाखों रुपये


पुलिस के अनुसार, वेदिका ने आलिया भट्ट के फर्जी हस्ताक्षर कर प्रोडक्शन हाउस के खातों से दो वर्षों में बड़ी रकम निकाल ली. उन पर साल 2023 से 2025 के बीच इटरनल सनशाइन के फंड और आलिया के व्यक्तिगत बैंक खातों से 76 लाख रुपये की हेराफेरी का आरोप है.यह मामला तब उजागर हुआ जब फरवरी 2025 में आलिया की मां  सोनी राजदान ने वेदिका के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. तभी से पुलिस मामले की जांच कर रही थी.

 

बार-बार बदलती रहीं ठिकाने, आखिरकार गिरफ्तारी


शिकायत दर्ज होने के बाद वेदिका गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदलती रहीं. पुलिस के अनुसार, उन्हें राजस्थान, कर्नाटक, पुणे और अंतत बेंगलुरु में ट्रैक किया गया. मुंबई पुलिस की एक टीम ने मंगलवार को बेंगलुरु में उन्हें पकड़ा और ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई ले आई.फिलहाल पुलिस वेदिका के  बैंक अकाउंट्स और लेन-देन से जुड़े सभी दस्तावेजों की जांच कर रही है, ताकि हेराफेरी के पैमाने और नेटवर्क का पता लगाया जा सके.

 

आलिया भट्ट या टीम की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं


हालांकि, अब तक आलिया भट्ट या उनकी टीम की ओर से इस मामले को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

 

कौन हैं वेदिका प्रकाश शेट्टी


वेदिका प्रकाश शेट्टी ने 2021 से 2024 तक आलिया भट्ट की पर्सनल असिस्टेंट के रूप में काम किया. इस दौरान वे न सिर्फ आलिया के निजी और व्यावसायिक मामलों को संभालती थीं, बल्कि इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस के कामकाज में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी.

 

इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस की शुरुआत


गौरतलब है कि आलिया भट्ट ने 2021 में 'इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस' की स्थापना की थी. इस बैनर की पहली फिल्म 'डार्लिंग्स' थी, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. फिल्म में आलिया के साथ शेफाली शाह, विजय वर्मा और रोशन मैथ्यू मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे.