'वॉर 2' की शूटिंग पूरी होने पर भावुक हुए ऋतिक रोशन, इस दिन होगी रिलीज

Lagatar desk  : ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की स्टारर फिल्म 'वॉर 2' रिलीज को तैयार है. इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी  ने किया है. फिल्म 14 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में  रिलीज  होगी. हाल ही में फिल्म की शूटिंग पूरी होने के मौके पर एक जश्न मनाया गया, जिसमें ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और डायरेक्टर अयान मुखर्जी समेत पूरी कास्ट और क्रू मौजूद रही. इस मौके पर केक काटकर जश्न मनाया गया, जिसकी तस्वीरें ऋतिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर कीं.

 

 


ऋतिक रोशन का इमोशनल नोट


ऋतिक ने अपने एक्स पर शूटिंग पूरी होने  की तस्वीर  शेयर  करते हुए एक  इमोशनल  नोट लिखा लिखा- ‘वॉर 2’ के कैमरे बंद होने के बाद मन में कई तरह की भावनाएं उमड़ रही हैं. 149 दिनों तक लगातार चेज़िंग, एक्शन, डांस, खून, पसीना और चोटें और यह सब इसके लायक था 

 

जूनियर एनटीआर और कियारा के साथ अपने अनुभव को साझा करते हुए ऋतिक ने आगे लिखा जूनियर एनटीआर सर, आपके साथ काम करना और कुछ खास रचना एक सम्मान की बात है. कियारा आडवाणी, दुनिया को आपका घातक पक्ष दिखाने के लिए मैं बेहद उत्साहित हूं. आपके साथ स्क्रीन शेयर करना शानदार अनुभव रहा है

 

उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर और पूरी टीम को भी धन्यवाद दिया - मैं आप सभी को आदि और अयान की इस शानदार सिनेमैटिक विजन को दिखाने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. वॉर 2 की पूरी कास्ट और क्रू को दिल से धन्यवाद, आपने हर दिन अपना सर्वश्रेष्ठ दिया .पोस्ट के अंत में उन्होंने लिखा - कबीर के रूप में इस सफर को खत्म करना मेरे लिए एक खट्टा-मीठा अनुभव है. मुझे फिर से खुद जैसा महसूस करने में कुछ वक्त लगेगा. अब हमारी यात्रा 14 अगस्त 2025 को आप सभी से सिनेमाघरों में मिलने की है.