Ranchi : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में नामांकन और परीक्षा प्रक्रिया में बड़े फर्जीवाड़े और भ्रष्टाचार के आरोप सामने आए हैं. इस मुद्दे को उजागर करते हुए विश्वविद्यालय के छात्र प्रतिनिधि अभिषेक झा ने महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति को ज्ञापन सौंपकर न्यायिक जांच और कठोर प्रशासनिक कार्रवाई की मांग की है.
छात्र नेता अभिषेक झा ने बताया कि हाल ही में एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, जिसमें एक व्यक्ति स्वयं को छात्र बताते हुए नामांकन से परीक्षा और परिणाम तक के "पैकेज डील" की पेशकश करता सुनाई देता है. यह कथित दलाल रुपये 3000 से 35000 तक की रिश्वत लेकर छात्रों के एडमिशन और परिणाम सुनिश्चित कराने का दावा करता है.
भ्रष्टाचार को मिल रहा है खुला संरक्षण
अभिषेक झा ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार संस्थागत रूप ले चुका है. दलालों का एक पूरा गिरोह सक्रिय है, जिसे कथित रूप से कुछ शिक्षकों और कर्मचारियों का संरक्षण प्राप्त है. उन्होंने बताया कि प्लेसमेंट की कोई व्यवस्था नहीं है. वहीं छात्रावास और शौचालयों की स्थिति बदतर है. पुस्तकालयों में आवश्यक संसाधनों की भारी कमी है. शिक्षा का स्तर लगातार गिरता स्तर पर भी सवाल उठाये.
छात्र प्रतिनिधि ने राज्यपाल से निम्नलिखित मांगें की हैं
1. वायरल ऑडियो क्लिप में संलिप्त व्यक्ति के खिलाफ तत्काल FIR दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए.
2. दलालों को संरक्षण देने वाले विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को दंडित किया जाए.
3. नामांकन, उपस्थिति, परीक्षा और प्रमाण पत्र की प्रक्रिया में पूर्णतः डिजिटल वेरिफिकेशन प्रणाली लागू की जाए.
4. छात्रों को जारी सभी प्रमाणपत्रों की ऑनलाइन वैधता जांच प्रणाली लागू हो ताकि किसी प्रकार के फर्जीवाड़े की संभावना समाप्त की जा सके.