रांची : पिस्का मोड़ में स्कूल भवन की छत गिरने से बुजुर्ग की मौत, दो घायल, डीसी ने मुआवजे देने का दिया निर्देश

Ranchi :    सुखदेवनगर थाना क्षेत्र स्थित पिस्का मोड़ के पास शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. टंगरा टोली में स्थित एक पुराने और लंबे समय से बंद पड़े स्कूल भवन की छत अचानक गिर गई, जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति की मलबे में दबकर मौत हो गई, जबकि तीन नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज  देव कमल अस्पताल में चल रहा है.

 

बताया जा रहा है कि घटना के समय स्कूल भवन के पास कुछ लोग खड़े थे. जबकि कुछ लोग इमारत के अंदर मौजूद थे. तभी अचानक छत भरभराकर गिर पड़ी, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई. मृतक की पहचान सुरेश बैठा के रूप में हुई है, जो बारिश के चलते अपने घर की बजाय स्कूल भवन में सो रहे थे. वहीं घायलों में प्रीतम टिर्की, रोहित लकड़ा और मनीष नामक का नाम शामिल हैं.

 

 

जर्जर भवन होने के कारण लंबे समय से बंद था स्कूल 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिस स्कूल की छत गिरी है वह सरकारी स्कूल था, जो लंबे समय से बंद पड़ा था. भवन की हालत काफी जर्जर हो चुकी थी, जिस कारण स्कूल को सरकार ने 2018 में स्कूल मर्जर नीति के तहत बंद कर दिया गया था और बच्चों को नजदीकी स्कूलों में शिफ्ट कर दिया गया था. तब से यह भवन खाली और जर्जर हालत में पड़ा था. हालांकि स्कूल के खाली भवन में कुछ लोग रात में सोते थे. इसी दौरान शुक्रवार सुबह यह दर्दनाक हादसा हो गया.

 

Uploaded Image

 

नगर निगम व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, राहत कार्य शुरू

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम मौके पर पहुंची और मलबा हटाने का काम युद्धस्तर पर शुरू किया गया है. अभी भी घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा है और प्रशासन यह सुनिश्चित करने में जुटा है कि अगर कोई व्यक्ति मलबे में फंसा हो तो उसे जल्द से जल्द सुरक्षित निकाला जाए.

Uploaded Image

 

रांची DC ने दिया मुआवजा देने का निर्देश

घटना की गंभीरता को देखते हुए रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने अंचल अधिकारी को निर्देश दिया है कि मृतक के परिवार और घायलों को सरकारी नियमों के तहत मुआवजा दिया जाए. 

 

पूरी बिल्डिंग की होगी ढहाई

प्रशासन ने बताया कि यह इमारत पहले ही खतरनाक घोषित की जा चुकी थी. अब पूरी बिल्डिंग को गिराने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे इस जर्जर स्कूल भवन के आसपास न जाएं.