चक्रधरपुर : पुरानी रंजिश में लाठी-डंडे से पीटकर व्यक्ति की हत्या

Shambhu Kumar

Chakradharpur :  पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर प्रखंड में पुरानी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. यह घटना गुरुवार देर शाम, टोकलो थाना क्षेत्र की सुरबुड़ा पंचायत के मंगलपाट गांव में घटी है. मृतक की पहचान तोयरापाट टोला निवासी सोमा केराई (35 वर्षीय) के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के शीत गृह में रखवाया है. 

 

घर आने के दौरान सोमा केराई पर किया गया हमला

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमा केराई गुरुवार देर शाम अपनी साइकिल से घर जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से कुछ लोगों ने उनके सिर पर डंडे से हमला किया. इससे सोमा केराई जमीन पर गिर गये. इसके बाद अपराधियों ने सोमा केराई को लाठी-डंडे से खूब पीटा, जिससे उनकी मौत हो गई. वहीं घटना को अंजाम सभी मौके से फरार हो गये.

 

रेलवे अस्पताल की शीत गृह में रखा गया है शव

इधर घटना की सूचना मिलने पर देर शाम टोकलो थाना प्रभारी परमेश्वर उरांव दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को उठाकर अनुमंडल अस्पताल लाया गया. इसके बाद शव को चक्रधरपुर के रेलवे अस्पताल की शीत गृह में रख दिया गया. शुक्रवार सुबह दस बजे तक मृतक के परिजन रेलवे अस्पताल नहीं पहुंचे थे.

 

6 साल पहले सोमा का गांव के कुछ लोगों के साथ हुआ था विवाद

ग्रामीणों का कहना है कि लगभग छह साल पहले सोमा केराई का गांव के कुछ लोगों के साथ विवाद हुआ था, संभवत: इसे लेकर ही उसकी हत्या कर दी गई. इधर मामले को लेकर टोकलो थाना प्रभारी परमेश्वर उरांव ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश को लेकर हत्या की बात सामने आई है. मामले की जांच की जा रही है. परिजनों के आने के बाद ही चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.