Bigg Boss 19  में अपूर्वा मुखीजा की एंट्री कंफर्म, बोलीं- अगर अच्छे पैसे मिले तो...

Lagatar desk : सलमान खान का पॉपुलर कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’  एक बार फिर से चर्चा में है. यह शो 3 अगस्त से कलर्स टीवी पर प्रसारित होने जा रहा है. मेकर्स इस बार शो को और ज्यादा एंटरटेनिंग बनाने के लिए कई बड़े सेलेब्रिटीज को अप्रोच कर रहे हैं.

 

 

 


AI डॉल से लेकर ममता कुलकर्णी तक, ये नाम आए सामने


रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीज़न में कृष्णा श्रॉफ, राम कपूर, ममता कुलकर्णी  और UAE  की पहली AI डॉल 'हबूबू' को शो के लिए अप्रोच किया गया है. इन सभी नामों ने शो को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ा दी है.

 

बिग बॉस 19 में एंट्री लेंगे अपूर्वा मुखीजा


दरअसल हाल ही में एक्ट्रेस अपूर्वा मुखीजा से हाल ही में 'बिग बॉस 19' में एंट्री को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'कभी भी इसको के लिए ना नहीं कहना चाहिए. हां अगर अच्छे पैसे मिलेंगे तो क्यों नहीं' बिग बॉस के फैन पेज ताजा खबर की मानें तो अपूर्वा की फिलहाल बिग बॉस के मेकर्स से बातचीत चल रही है और वह इस शो के लिए लगभग कंफर्म हो चुकी हैं. ऐसे में अपूर्वा के इस बयान को देखकर लग रहा है कि वह इस साल सलमान खान के शो में एंट्री लेंगी और खूब धमाका मचाएंगी.