विजय देवरकोंडा की एक्शन थ्रिलर 'किंगडम' की रिलीज डेट आउट ,रश्मिका मंदाना ने की तारीफ

Lagatar desk : एक्टर विजय देवरकोंडा की स्टारर फिल्म ‘किंगडम’ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट  की घोषणा कर दी है. जो 31 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में  रिलीज होगी.   साथ ही इसका एक्शन से भरपूर टीज़र भी रिलीज कर दिया गया है. खास बात यह रही कि विजय की रूमर्ड गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने भी फिल्म की तारीफ  की है. 

 

 

 

 

 

 

 

फिल्म कब होगी रिलीज


हाल ही में विजय देवरकोंडा ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘किंगडम’ का नया प्रोमो वीडियो शेयर किया है. प्रोमो में  एक्टर को पहले एक ऑफिसर की वर्दी में दिखाया गया है, जबकि अगले ही दृश्य में वह  कैदी के रूप में नजर आते हैं. टीज़र में उनका दमदार एक्शन अवतार दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.साथ ही इसके कैप्शन में लिखा -  फिल्म किंगडम 31 जुलाई को  सिनेमाघरों में कई भाषाओं में रिलीज होगी.

 

रश्मिका मंदाना ने की खास तारीफ


टीज़र रिलीज के बाद विजय देवरकोंडा के लुक और अभिनय की हर तरफ चर्चा हो रही है. इसी बीच रश्मिका मंदाना ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर विजय की पोस्ट शेयर की और कैप्शन में लिखा-  बहुत बढ़िया शुभकामनाएं चलो जश्न की तैयारी करते हैं.

 

Uploaded Image

 


फिल्म 'किंगडम' के बारे में


'किंगडम' में विजय देवरकोंडा के साथ भाग्यश्री बोरसे मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन गौतम तिन्नानुरी ने किया है, जो इससे पहले भी कई हिट फिल्में दे चुके हैं.फिल्म को सीथारा एंटरटेनमेंट्स और फॉर्च्यून फोर सिनेमा के बैनर तले नागा वामसी और साई सौजन्या द्वारा निर्मित किया गया है.इस फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है, जो पहले भी कई ब्लॉकबस्टर म्यूजिक दे चुके हैं.