असम CM का दावा, राहुल गांधी ने कहा, लिखकर रख लीजिए, हिमंत बिस्वा सरमा को जेल जरूर भेजा जायेगा

Guwahati :  असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी की असम यात्रा पर हमलावर हुए हैं. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर दावा किया कि राहुल गांधी ने यहां कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति के साथ बंद कमरे में हुई बैठक में कहा, लिखकर रख लीजिए, हिमंत बिस्वा सरमा को जेल जरूर भेजा जायेगा.

 

 

हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ये शब्द विपक्ष के नेता ने कहे. वह (राहुल गांधी) सिर्फ यही कहने के लिए असम आये हैं. यह भूल गये कि वह ख़ुद देश भर में दर्ज कई आपराधिक मामलों में जमानत पर हैं. हिमंत बिस्वा सरमा ने लिखा, राहुल जी, आपको मेरी शुभकामनाएं. बाकी दिन असम के आतिथ्य का आनंद लीजिए. 

 


बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज बुधवार को गुवाहाटी (असम) पहुंचे. गुवाहाटी हवाई अड्डे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.  यहां श्री खड़गे और राहुल गांधी राजनीतिक मामलों की समिति, पीसीसी पदाधिकारियों, सांसदों, विधायकों, फ्रंटल प्रमुखों और डीसीसी अध्यक्षों के साथ बैठक में शामिल हुए.  

!!customEmbedTag!!