राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे असम पहुंचे, पीसीसी पदाधिकारियों, सांसदों, विधायकों के साथ बैठक की

Guwahati :  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज बुधवार को गुवाहाटी (असम) पहुंचे. गुवाहाटी हवाई अड्डे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.  यहां श्री खड़गे और राहुल गांधी राजनीतिक मामलों की समिति, पीसीसी पदाधिकारियों, सांसदों, विधायकों, फ्रंटल प्रमुखों और डीसीसी अध्यक्षों के साथ बैठक में शामिल हुए 

 

 

 

खबर है कि एक बैठक गुवाहाटी से लगभग 40 किलोमीटर दूर चायगांव में होगी.  बता दें कि अगले साल असम में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले गौरव गोगोई के प्रदेश अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद से राहुल गांधी और खड़गे का यह पहला है.   

 


इससे पहवे गौरव गोगोई ने मंगलवार को कहा कि पार्टी के जिला, ब्लॉक और मंडल अध्यक्ष इन बैठकों में नेतृत्व के समक्ष अपने विचार रखेंगे. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा,  शीर्ष नेतृत्व का यह दौरा न्याय, सौहार्द और सभी के समावेशी विकास के प्रति कांग्रेस पार्टी की साझा प्रतिबद्धता को दोहराता है.

!!customEmbedTag!!