Lagatar desk : एक्टर परेश रावल पिछले कुछ समय से फिल्म 'हेरा फेरी 3' को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. पहले ऐसी खबरें सामने आई थीं कि वह इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं होंगे, जिसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी वापसी की मांग की थी.
हाल ही में परेश रावल ने एक इंटरव्यू में 'हेरा फेरी 3' को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिसने उनके फैंस को राहत और खुशी दोनों दी हैं. उन्होंने बताया कि फिल्म से जुड़ी सभी गलतफहमियां आपसी समझ से सुलझा ली गई हैं और अब फिल्म की तैयारियां पहले की तरह फिर से शुरू हो चुकी हैं. परेश रावल का यह इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और दर्शक एक बार फिर अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की हिट तिकड़ी को बड़े पर्दे पर देखने को लेकर बेहद उत्साहित हैं.
Exclusive : Babu Rao aka @SirPareshRawal confirmed that #HeraPheri3 is going to happen for sure !!
— Kapil`ॐ (@iAKsSaviour) June 29, 2025
Can't wait for the internet blast 🔥🏌🏻 #AkshayKumar pic.twitter.com/ThZosRxZeQ
परेश रावल ने क्या कहा
‘द हिमांशु मेहता शो’ में बातचीत के दौरान जब परेश रावल से 'हेरा फेरी 3' से जुड़े विवाद के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा नहीं, ऐसा कोई विवाद नहीं था.जब किसी प्रोजेक्ट से इतने लोग जुड़े होते हैं, तो यह जरूरी हो जाता है कि हम अतिरिक्त सावधानी बरतें. यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम दर्शकों को हल्के में न लें. उन्होंने हमें इतना प्यार दिया है, तो बदले में हमें मेहनत करके उन्हें अच्छा काम देना चाहिए. मेरा मानना है कि सभी साथ आएं, बस और कुछ नहीं लेकिन ये सब अब सुलझ गया हैपरेश रावल के इस बयान से साफ है कि 'हेरा फेरी 3' को लेकर अब कोई अड़चन नहीं है और फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू हो सकती है.