ढाका के स्कूल भवन में बांग्लादेश एयरफोर्स का एफ-7 ट्रेनर विमान गिरा, 16 लोगों की मौत, 70 के घायल होने की खबर

Dhaka  : बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बड़ा हादसा होने का खबर है. आज सोमवार को दोपहर लगभग 1:30 बजे  एक स्कूल भवन में बांग्लादेश एयरफोर्स का एफ-7 ट्रेनर विमान आ गिरा.  हादसे के समय स्कूल चल रहा था.  बड़ी संख्या में बच्चे और शिक्षक स्कूल में मौजूद थे. कई अभिभावक गेट पर अपने बच्चों का इंतजार कर रहे थे.

 

 

 

 

विमान गिरते ही वहां अफरा-तफरी मच गयी. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. शुरुआती जानकारी के अनुसार  विमान बहुत नीचे उड़ रहा था. अचानक उसने  संतुलन खो दिया और जमीन पर गिरने लगा. वह पहले  नारियल के पेड़ों से टकराया, फिर एक स्कूल की बिल्डिंग से टकराकर क्रैश हो गया.   

 


स्थानीय समयानुसार विमान ने 1:06 बजे उड़ान भरी थी और 1:30  बजे स्कूल की बिल्डिंग से टकरा गया.   प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आस-पास के लोग घबराकर बाहर भागने लगे

 

 

AP की रिपोर्ट के अनुसार  सेना और अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि बांग्लादेश वायु सेना का ट्रेनर विमान ढाका के उत्तरी उत्तरा क्षेत्र में एक स्कूल परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कम से कम 16 लोगों की मौत हो गयी और 70 घायल हो गयै. 

 



हादसे के बाद  प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.  लेकिन आग की लपटों के कारण राहतकर्मियों को अंदर घुसने में भारी कठिनाई हुई. दमकल वाहन आग बुझाने में लग गये. विमान के पायलट के सुरक्षित होने की जानकारी अभी नहीं मिली है अब तक एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की जा चुकी है,  मरने वालों की संख्या बढ सकती है.