सदर हॉस्पिटल में रेग्युलर चेकअप की मॉनिटरिंग के लिए बनेगा बेड हेड टिकट सिस्टम

Ranchi : सदर हॉस्पिटल को डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ सेंटर घोषित कर दिया गया था. लेकिन यहां कोविड मरीज़ों के इलाज की व्यवस्था हर दिन गिरती ही जा रही थी. इसके बाद प्रशासन ने व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए लगातार प्रयास करता रहा. हॉस्पिटल में कोविड-19 मरीजों के रेग्युलर चेकअप की मॉनिटरिंग के लिए गरिमा सिंह ने कुछ नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसके तहत मरीजों के रूम के बाहर हेल्थ पैरामीटर्स को बेड हेड टिकट (बीएचटी) के जरिये दिखाया जाएगा.

निर्देश के अनुसार सभी कोविड मरीजों के रूम के बाहर उनके स्वास्थ्य की स्थिति के संबंध में विभिन्न मानकों का प्रदर्शन किया जाएगा. समय-समय पर चिकित्सकों और नर्सों द्वारा रेग्युलर चेकअप किया जाएगा. चेकअप के बाद पेशेंट की हिस्ट्री के बारे में और उनके हेल्थ स्टेटस के बारे में विभिन्न हेल्थ पैरामीटर्स को बीएचटी के माध्यम से बाहर क्लिपबोर्ड पर प्रदर्शित किया जाएगा.

रेग्युलर चेकअप की होगी मॉनिटरिंग

कोरोना मरीजों के रूम के बाहर क्लिपबोर्ड में प्रदर्शित बीएचटी से पेशेंट के हेल्थ पैरामीटर और रेग्युलर चेकअप के बारे में जानकारी नियुक्त दंडाधिकारियों और पदाधिकारियों को मिलती रहेगी. इस प्रकार डॉक्टर और नर्स ने कितनी बार मरीजों का चेकअप किया है इसकी जानकारी भी प्राप्त हो सकेगी. इसके जरिये मरीजों के परिजन को भी अपने मरीज के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी होगी.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/bed1.jpg"

alt="" class="wp-image-57953" />

ऑक्सीजन सप्लाई के लिए इंस्टॉल्ड मैनीफोल्ड सिस्टम के लिए होम गार्ड्स को दी गई ट्रेनिंग

हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की पर्याप्त सप्लाई के लिए मैनीफोल्ड सिस्टम इंस्टॉल किया गया था. इसके तहत शुक्रवार को सिस्टम के सफलतापूर्वक संचालन के लिए होमगार्ड्स को मेडिकल इक्विपमेंट्स की हैंडलिंग के लिए आवश्यक ट्रेनिंग दी गई. ट्रेनिंग अपर सचिव स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग गरिमा सिंह के नेतृत्व में दिया गया.

सिलेंडर के रखरखाव और क्रियान्वयन की दी गई ट्रेनिंग

हॉस्पिटल में प्रतिनियुक्त होम गार्ड्स को ऑक्सीजन सिलिंडर मैनेजमेंट की ट्रेनिंग दी गई. ट्रेनिंग डॉ पंकज कुमार सिन्हा ने दिया. उन्होंने सभी को ऑक्सीजन सिलेंडर के रखरखाव और इसके क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक जानकारी दी. ट्रेनिंग के बाद होम गार्ड्स जरूरत पड़ने पर इमरजेंसी सेवाओं में प्रयुक्त किए जाएंगे. हॉस्पिटल में होम गार्ड्स को ट्रेनिंग संयुक्त सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता गरिमा सिंह के नेतृत्व में दिया गया.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना से संक्रमित मरीजों का उपचार चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी तो कर ही रहे हैं. उनके सहयोग के लिए होम गार्ड्स को भी ट्रेनिंग के माध्यम से ऑक्सीजन सिलेंडर को मैनेज करने और आपातकालीन परिस्थिति में उनका उपयोग करने के लिए यह ट्रेनिंग दी गई है. इससे कोरोना मरीजों के अटेंडेंटस को ऑक्सीजन सिलिंडर के लिए कोई काम करने की जरूरत नहीं होगी.