हिंसा के आरोपी मो. आरिफ को बेल देने से कोर्ट का इनकार, जमानत अर्ज़ी खारिज इसे भी पढ़ें - मनी">https://lagatar.in/money-laundering-case-suspended-ias-pooja-and-cas-custody-increased-ca-requests-release-of-seized-vehicles/">मनी
लाउंड्रिंग केस : निलंबित IAS पूजा और CA की कस्टडी बढ़ी, CA ने जब्त गाड़ियों को रिलीज करने की लगायी गुहार
पेशी के लिए आये आरोपी को मारी गयी थी गोली
बता दें कि बीते शनिवार को देवघर के सिविल कोर्ट में पेशी के लिए आये युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. युवक को तीन गोली मारी गयी थी. गोली युवक के सिर और छाती में लगी है. मृतक की पहचान अमित कुमार सिंह के रूप में हुई थी. जो पटना का रहने वाला था. जो किसी मामले में कोर्ट में पेश होने आया था .पेशी के दौरान मृतक के साथ सुरक्षाबल भी मौजूद थे. लेकिन अपराधियों ने कोर्ट परिसर में घूसकर घटना को अंजाम दिया. इसे भी पढ़ें - ">https://lagatar.in/sanjay-raut-hints-at-dissolution-of-maharashtra-assembly-adhir-ranjan-chowdhury-said-bjp-aims-to-capture-entire-india/">संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा भंग करने के संकेत दिये, अधीर रंजन चौधरी बोले, भाजपा का लक्ष्य पूरे भारत पर कब्जा करना है [wpse_comments_template]