बिहार : छुट्टी पर घर आए आईटीबीपी जवान की पीट-पीटकर हत्या

Bihar : गया के वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहियाईन में गुरुवार की देर शाम आईटीबीपी के जवान संजय यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. उनकी उम्र 30 वर्ष थी. वह छुट्टी में घर आए हुए थे. पुलिस ने उनके शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सुपुर्द कर दिया है.

अंत्येष्टि के लिए विभागीय अधिकारियों को आने का इंतजार किया जा रहा है. घटना से संबंधित कार्रवाई के लिए पुलिस आधे दर्जन ग्रामीणों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वह फिलहाल देहरादून में कार्यरत थे, जहां से छत्तीसगढ़ के लिए स्थानांतरित हुए थे. नए स्थानांतरित जगह पर योगदान से पहले छुट्टी लेकर परिवार से मिलने घर आए थे. घटना का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.