बोकारो : शादी में खाने को लेकर भीड़े दोनों पक्ष, 6 लोग घायल, दुल्हन ने विवाह से किया इनकार

Bokaro : पेटरवार थाना क्षेत्र के खेतको गांव में एक शादी समारोह में दोनों पक्ष आपस में भीड़ गये. बताया जा रहा है कि खाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था. जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गये है. मारपीट को देखकर दुल्हन से शादी से इंकार कर दिया है. पढ़ें - पंकज">https://lagatar.in/pankaj-sinha-became-vice-president-of-zilla-parishad-defeated-kavita-parmar-by-5-votes/">पंकज

सिन्हा बने जिला परिषद के उपाध्यक्ष, कविता परमार को 5 वोटों से हराया
इसे भी पढ़ें - परिजनों">https://lagatar.in/79-unclaimed-dead-bodies-waiting-for-relatives-20-to-25-dead-bodies-are-recovered-every-month/">परिजनों

के इंतजार में 79 लावारिस शव, हर माह बरामद होती हैं 20 से 25 लाशें

सभी बाराती नशे में धूत थे

जानकारी के मुताबिक बारात रामगढ़ से आयी थी. सभी बाराती नशे में धूत थे. नशे में होने के कारण बारातियों ने काफी उत्पात मचाया. बताया जा रहा है कि जयमाला के बाद वधू पक्ष ने लड़के वाले को  खाना खाने के लिए पंडाल में जाने को कहा. पंडाल में व्यवस्था को देखते ही बाराती पक्ष चिढ़ गये और हंगामा करने लगे. दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गयी. बीच बचाव में वधू के मां, पिता, भाई सभी घायल हो गये. बारातियों ने कुर्सी टेबल भी तोड़ दिया, परोसे गए खाने को बर्बाद कर दिया. इसे भी पढ़ें - अग्निपथ">https://lagatar.in/youth-rjds-march-to-raj-bhavan-in-protest-against-agneepath-scheme-state-president-said-central-government-is-playing-with-the-future-of-youth/">अग्निपथ

योजना के विरोध में युवा राजद का राजभवन मार्च, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- केंद्र सरकार युवाओं के भविष्य के साथ कर रही खिलवाड़

तीन बजे पुलिस पहुंचकर मामले को शांत कराया 

सूचना पर पेटरवार पुलिस रात तीन बजे घटना स्थल पहुंची. तब तक सभी बाराती फरार हो चुके थे. घटना के बाद दुल्हन ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया, जिसके बाद सुबह तक शादी संपन्न नहीं हो सका. दूल्हा का पूरा परिवार शादी के लिए तैयार है, लेकिन दुल्हन जिद्द पर अड़ी रही. इसे भी पढ़ें - एकनाथ">https://lagatar.in/in-maharashtra-eknath-shinde-and-40-mlas-revolt-politics-uddhav-thackeray-may-resign-as-cm/">एकनाथ

शिंदे और 40 विधायकों की बगावत से महाराष्ट्र की सियासत चरम पर, उद्धव ठाकरे दे सकते हैं सीएम पद से इस्तीफा

किसी प्रकार की कोई कमी नहीं थी- दुल्हन

दुल्हन का कहना है कि मेरे माता पिता दैनिक मजदूरी करते हैं, ऋण महाजन कर क्षमतानुसार दान दहेज दिया हैं. खाने पीने सहित सभी अन्य व्यवस्था कर रखी है. किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है. बावजूद नशे में धूत बारातियों ने हंगामा करते हुए मेरी मां,पिता और भाई के साथ मारपीट कर दिया है. शादी में जरूरत से ज्यादा बाराती भी पहुंचे थे. इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/court-refuses-to-grant-bail-to-ranchi-violence-accused-mo-arif-bail-application-rejected/">रांची

हिंसा के आरोपी मो. आरिफ को बेल देने से कोर्ट का इनकार, जमानत अर्ज़ी खारिज
[wpse_comments_template]