दिल्ली के 20 से ज्यादा स्कूलों में बम की धमकी, आतिशी बोलीं-चार इंजन की सरकार बच्चों को सुरक्षा नहीं दे पा रही

New Delhi :   राजधानी दिल्ली में स्कूल-कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है. आज फिर से दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. शुक्रवार सुबह राजधानी के विभिन्न इलाकों में स्थित 20 से अधिक स्कूलों को धमकी भरे ईमेल भेजे गए. इनमें पश्चिम विहार इलाके में स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल और रोहिणी सेक्टर-3 स्थित अभिनव पब्लिक स्कूल जैसे नाम शामिल हैं. 

 

 

छात्रों, अभिभावकों और स्टाफ में मचा हड़कंप

स्कूलों को धमकी मिलने की सूचना पर दिल्ली पुलिस, फायर ब्रिगेड और बम निरोधक दस्ता की टीम मौके पर पहुंच गई है और स्कूल परिसरों की जांच शुरू कर दी है. इधर ईमेल के जरिए आई इन धमकियों ने स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों, उनके माता-पिता और शिक्षकों के बीच डर और तनाव का माहौल पैदा कर दिया है. एहतियातन कई स्कूलों को खाली कराया गया और सुरक्षा जांच पूरी होने तक कक्षाएं स्थगित कर दी गईं. 

 

आतिशी का हमला : दिल्ली में चार-चार इंजन की सरकार, फिर भी बच्चों की सुरक्षा नहीं

दिल्ली के स्कूलों में बम धमकी की घटनाएं सामने आने के बाद दिल्ली की पूर्व शिक्षा मंत्री और आप नेता आतिशी मार्लेना ने राजधानी में बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा सरकार को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया. आतिशी ने एक्स पर लिखा कि  आज 20 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं! जरा सोचिए, बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों को कितना सदमा झेलना पड़ रहा होगा. दिल्ली में भाजपा के हाथ में शासन के चारों इंजन हैं, फिर भी वह हमारे बच्चों को कोई सुरक्षा नहीं दे पा रही है. ये स्तब्ध करने वाला है. उनका इशारा केंद्र सरकार, उपराज्यपाल, दिल्ली पुलिस और एमसीडी पर था, जिन्हें आम आदमी पार्टी अक्सर 'चार इंजन की भाजपा सरकार' कहती है.

 

इस हफ्ते चौथी बार भेजा गया बम धमकी मेल

दिल्ली में यह कोई पहली घटना नहीं है. इस हफ्ते चौथी बार बम धमकी का मेल भेजा गया है. इसी हफ्ते की शुरुआत में यानी 14 जुलाई को 11 स्कूलों और एक कॉलेज को बम धमकी वाले ईमेल मिले थे. इसी तरह 15 और 16 जुलाई को भी कई स्कूलों और कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल आये थे. अब शुक्रवार को एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है, जिससे साफ है कि किसी शरारती या आपराधिक गिरोह द्वारा लगातार दहशत फैलाने की कोशिश की जा रही है. 

 

एक महीने पहले भी मिली थी ऐसी ही धमकी

गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस स्थित साइंटिस्ट डिफेंस कॉलेज को एक महीने पहले भी धमकी मिली थी, जब कॉलेज परिसर में छात्र-छात्राएं मौजूद थे. हालांकि इस बार कॉलेज की छुट्टियां चल रही थीं और अंदर केवल स्टाफ मौजूद थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. 

 

पुलिस और साइबर सेल सक्रिय

दिल्ली पुलिस की साइबर सेल इन ईमेल धमकियों की तकनीकी जांच में जुटी है, ताकि ईमेल भेजने वालों की पहचान की जा सके. पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी स्कूल से कोई विस्फोटक नहीं मिला है, लेकिन हर मेल को गंभीरता से लेकर पूरी जांच की जा रही है.