सदर अस्प‍ताल में फेको विधि से किया जा रहा है मोतियाबिंद का ऑपरेशन

Latehar: सदर अस्पोताल, लातेहार में पिछले एक साल से मोतियाबिंद समेत आंखों के अन्य ऑपरेशन सफलतापूर्वक किये जा रहे हैं. इसमें एक और अध्याय जुड़ गया है. अब सदर अस्प‍ताल में फेको विधि (फेकोइमल्सीफिकेशन) से मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जा रहा है. पिछले 15 जुलाई को एक मरीज का फेको विधि से मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन किया गया. 

 

नेत्र सर्जन डॉ पवन ने बताया कि फेकोइमल्सीफिकेशन एक तकनीक है जिसका उपयोग मोतियाबिंद को हटाने के लिए किया जाता है, जो आंख के प्राकृतिक लेंस में धुंधले क्षेत्र होते हैं जो दृष्टि को खराब करते हैं. फेको विधि में किसी प्रकार का कोई चिरा नहीं लगाया जाता है और मरीज एक सप्ता ह के अंदर अपनी दैनिक क्रिया में लग सकता है. उन्होंरने बताया कि सदर अस्पीताल में फेको विधि सबसे आधुनिक मशीन उपलब्धह है.