Shambhu Kumar
Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर की एक महिला वी राज लक्ष्मी दस साल पहले लापता हो गई थी. उसका अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. परिजन उसकी खोज में दर-दर भटक रहे हैं. लापता महिला के पुत्र शशिभूषण राव व पुत्री वी लक्ष्मी शैलजा ने बताया कि 31 मई 2016 की शाम करीम चार बजे उनकी 40 वर्षीय मां चक्रधरपुर एलआईसी कार्यालय के समीप रिटायर्ड कॉलोनी स्थित घर से कहीं चली गईं. चक्रधरपुर थाने में उनकी गुमशुदगी का मामला भी दर्ज कराया गया था.
उनलोगों ने सभी रिश्तेदारों के यहां मां की खोज की, लेकिन कहीं पता नहीं चल सका. इस सदमे में पिछले 19 फरवरी को पिता का निधन हो गया. लापता मां को ढूंढकर पूरे परिवार के सदस्य थक गए हैं. चक्रधरपुर के अलावा दूसरे राज्यों के शहरों में भी उनकी खोजबीन की गई. शशिभूषण राव व वी लक्ष्मी शैलजा ने बताया कि मां की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. अगर किसी को उनका कुछ पता चले, तो इसकी सूचना तुरंत दें.