चाईबासाः गुवा के एक भी परिवार को विस्थापित नहीं होने दूंगी- जोबा माझी

विस्थापितों की समस्याओं को लेकर गुवा पहुंचीं सांसद, सेल प्रबंधन से वार्ता 

Shambhu Kumar

Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले के नोवामुंडी प्रखंड के गुवा में सेल प्रबंधन द्वारा स्थानीय लोगों को विस्थापित किये जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सांसद जोबा माझी बुधवार को झामुमो नेताओं के साथ गुवा पहुंचीं. सबसे पहले वह विस्थापित ग्रामीणों से मिलने जाटा हाटिंग बस्ती पहुंचीं और उनकी परेशानियों से अवगत हुईं. सांसद ने कहा कि गुवा के एक भी परिवार को विस्थापित नहीं होने दूंगी. सभी परिवारों का पुनर्वास होना चाहिए. जरूरत पड़ी तो वह इस मामले को संसद में भी उठाएंगी.

विस्थापितों ने सांसद को बताया कि सेल प्रबंधन विस्तारीकरण के नाम पर लीज क्षेत्र में वर्षों से रह रहे गरीबों को उजाड़ रहा है. उन्होंने विस्थापन से पहले नये सिरे से सर्वे कराने की मांग की, क्योंकि पुराने सर्वे में लगभग एक सौ परिवार छूट रहे हैं. ग्रामीणों से मिलने के बाद सांसद ने सेल गुवा के सीजीएम को डायरेक्टर बंगाल में बुलाकर ग्रामीणों की मांगों से अवगत कराया. कहा कि विस्थापन से पहले सभी परिवारों का पुनर्वास होना चाहिए. सेल के विस्तारीकरण में स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए. सांसद ने कहा हमारे पूर्वजों ने अपने खून-पसीने से सेल को सींचा हैं. स्थानीय लोगों की अनदेखी बंद नहीं हुई, तो बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा. उन्होंने सीजीएम से दो टूक कहा कि रोजगार नहीं देंगे और जमीन से भी बेदखल करेंगे, तो यहां माइंस चलाना मुश्किल कर देंगे.

 सीजीएम ने वार्ता के दौरान आश्वासन दिया कि स्थानीय बेरोजगारों की उपेक्षा नहीं की जाएगी. छूटे हुए परिवारों के लिए सकारात्मक पहल की जाएगी. मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष सोनाराम देवगम, सचिव राहुल आदित्य, जिप अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन, मुखिया लिपी मुंडा, अभिषेक सिंकू, मोहम्मद तबारक, प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा देवगम, बुधराम लागुरी आदी उपस्थित थे.