Shambhu Kumar
Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिला के बंदगांव प्रखंड की कराईकेला पंचायत के नंदपुर गांव में विगत दो महीना से बिजली नहीं रहने को लेकर ग्रामीणों की बैठक. इटली नायक की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में ग्रामीणों ने बताया कि वज्रपात होने के कारण बिजली का ट्रांसफार्मर दो माह पहले जल गया है, जिससे बिजली से चलने वाले सारे उपकरण ठप हो गए हैं.
इसके साथ ही बच्चों को भी पढ़ाई लिखाई में काफी दिक्कतें आ रही है. इसलिए अविलंब बिजली का नया ट्रांसफार्मर लगाया जाए. ग्रामीणों की समस्या सुनकर इटली नायक ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग मिलकर एक लिखित आवेदन बिजली विभाग के एसडीओ को दिया जाएगा. इसके साथ ही मांग किया जाएगा कि अभिलंब बिजली का ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया जाए. जिससे लोगों को नियमित रूप से बिजली मिल सकें.
उन्होंने कहा जल्द ही एसडीओ से मिलकर यहां के बिजली की समस्या से उन्हें अवगत कराई जाएगी. इस मौके पर बबलु लोहार, गोकुल लोहार, संजय लोहार, शंभू नायक, भुवन नायक, अजीत नायक, टोगो जामुदा, नेपाली जामुदा, शिबू तांती, टूना लोहार, सुकरा जामुदा कालीपोदो नायक समेत काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थे.