नीतीश कुमार की समाधान यात्रा कार्यक्रम में बदलाव, आज खगड़िया पहुंचेंगे मुख्यमंत्री)
जमीन को लेकर चल रहा था विवाद
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल से कलाम मियां का मोटरसाइकिल बरामद किया है. मृतक कलाम मियां के परिजनों ने जमीन विवाद में हत्या की आशंका जताई है. बताया जा रहा है पिछले कई सालों से कलाम मियां का जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसे भी पढ़ें : हिंडनबर्ग">https://lagatar.in/hindenburgs-report-created-furore-gautam-adanis-2-30-lakh-crore-drowned-slipped-to-seventh-position-in-the-list-of-rich/">हिंडनबर्गकी रिपोर्ट से मचा कोहराम, गौतम अडानी के 2.30 लाख करोड़ डूबे, रईसों की लिस्ट में सातवें पायदान पर फिसले [wpse_comments_template]